
मथुरा | लोगो के समय की बचत करने के उद्देशय से बनाया गया यमुना एक्सप्रेस वे अब मौत का एक्सप्रेस वे बन गया हैं, यमुना एक्सप्रेस वे पर आये दिनों हादसे होते रहते और कई लोग घायल होते हैं तो कई लोग अपनी जान तक गवा देते हैं ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हुआ हैं यमुना एक्सप्रेस वे पर जिसमे 4 लोगो की मौत की खबर हैं तो वही 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं खबर हैं की नोएडा से भिंड की और जा रही एक डबल डेकर बस थाना बल्देव क्षेत्र के गांव गढ़सौली के निकट बस अनियंत्रित होकर पलट गयी यह हादसा रात के समय हुआ हैं जब बस सवार कई यात्री सो रहे थे बस पलटने से बस में चीख पुकार मच गयी इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि नोएडा से भिंड जा रही बस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक लोग घायल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आगरा के जसवंत अस्पताल में भर्ती कराया. जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनमें से 3 मध्य प्रदेश के भिंड के रहने वाले थे जबकि चौथे की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ऐसा पहली बार नहीं है जब यमुना एक्सप्रेस वे पर कोई दुर्घटना हुई हो. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस वे पर 2012 से 2018 तक कुल 4900 से ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें 700 से ज्यादा लोगों की मौत और 7600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 2019 में भी ऐसे कई मामले सेमने आए हैं.