Sunday, October 19

आज होगा इंग्लैंड और पकिस्तान के मुकाबला

खेलजगत | इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप के 6वे मैच में आज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला होगा एक और जहा इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की हैं तो वही पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में हार का सामना किया हैं पाकिस्तान की हालत इतनी खराब हैं की पाकिस्तान अपने पहले मैच में बेस्टइंडीज़ के खिलाफ 108 रन भी नहीं बना पायी थी इंग्लैंड को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उसने वर्ल्ड कप से ठीक पहले हुई सीरीज में पाकिस्तान को 4-0 से हराया। ट्रेंट ब्रिज की विकेट को देखते हुए इंग्लैंड अपनी टीम में कुछ परिवर्तन कर सकता है। यहां गेंदों को उछाल मिलता है, ऐसे में संभवतः मार्क वुड को लियाम प्लंकेट के स्थान पर शामिल किया जाएगा।

सम्भाबित टीमें इस प्रकार हैं

पाकिस्तान – इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, शोएब मलिक, मोहम्मद हाफिज, सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली/मोहम्मद होसनेन, वहाब रियाज।
इंग्लैंड – जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, टॉम करैन, मार्क वुड, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर।