
नईदिल्ली | कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी के पति और बिजनेसमैन रावर्ट वाड्रा को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने देश के बाहर जा कर इलाज करने की इजाजत दे दी हैं मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे वाड्रा की अर्जी मंजूर करते हुए कोर्ट ने उन्हें 6 हफ्तों के लिए अमेरिका और नीदरलैंड जाकर इलाज कराने की इजाजत दी। हालांकि, वे लंदन नहीं जा सकेंगे। बता दे की वाड्रा ने 21 मई को याचिका दायर कर ट्यूमर के इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी थी। उन्होंने अपील की थी कि पासपोर्ट काेर्ट में जमा है और विदेश जाने के लिए पासपोर्ट लौटाया जाए। वाड्रा ने काेर्ट में सर गंगाराम अस्पताल का प्रमाण-पत्र दाखिल किया था, जिसमें उनकी बड़ी आंत में ट्यूमर का जिक्र था।