
नईदिल्ली | राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई जिम्मेदारी सौप दी हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजीत डोभाल को केंद्रीय मंत्री का दर्जा दे दिया हैं इसके अलावा अजीत डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर भी बने रहेंगे वह 5 साल तक इस पद पर रहेंगे माना जा रहा है कि पिछली सरकार के कार्यकाल में चुनौतीपूर्ण वक्त में बेहतर तरीके से राष्ट्रीय सुरक्षा के मापदंडों को पूरा करने के चलते उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। अजीत डोभाल RAW एजेंट रह चुके हैं। वे पीएम नरेंद्र मोदी के विश्वस्त माने जाते हैं। उरी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक में रणनीति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका डोभाला निभा चुके हैं।