Sunday, October 19

मध्यप्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्‌डा

इंदौर |देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट को अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिल गया है प्रबंधन अनुसार इंदौर एयरपोर्ट को कस्टम विभाग से क्लीयरेंस पहले ही मिल गया था । उसे केवल इमीग्रेशन की जरूरत थी। अब यह हो जाने पर इंदौर एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जो भी एयरलाइंस यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करना चाहती हैं, वे अपना प्रस्तावित शेड्यूल डीजीसीए को देकर अनुमति मांगेंगी। वहां से अनुमति मिलते ही बुकिंग शुरू कर इंदौर से फ्लाइट शुरू की जाएगी। उड्डयन विशेषज्ञों का कहना है कि इंदौर से सबसे पहले बैंकाक और शारजाह के लिए फ्लाइट शुरू होने की संभावना सबसे अधिक है। एयर इंडिया ने शारजाह के लिए प्रस्तावित शेड्यूल भी जारी कर दिया था लेकिन मामला अटक गया था। अब जेट एयरवेज के बंद होने के बाद से मुंबई से बैंकाक की चार फ्लाइट बंद हो गई है। इसलिए एयरलाइंस बैंकाक के लिए फ्लाइट शुरू कर सकती है।