
विदिशा | हैदरगढ़ थाना अंतर्गत खिरिया के बीच बारातियो से भरी एक बस अचानक से अनियंत्रित हो कर पलट गयी जिससे बस में सवार कासी बाराती घायल हो गएघटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस और पुलिस की गाडी से उपचार अस्पताल पहुंचाया बताया जा रहा हैं की बस सवार 55 बाराती घायल हुए हैं लेकिन पुलिस के 23 लोग घायल हुए हैं बरातियों के मुताबिक केन्द्र में सिर्फ एक डाक्टर मौजूद था। जबकि ड्रेसर, कम्पाउंडर गायब थे। जिससे समय पर उन्हें उपचार नहीं मिल सका। मरीजों से मिलने केन्द्र पहुंचे एसडीएम गोपाल वर्मा ने अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पड़रिया जागीर निवासी मोहरसिंह कुशवाह ने बताया कि वह अपने छोटे भाई चंदनसिंह की बरात लेकर रायसेन जिले के ग्राम मरदानपुर गए थे। तय समय के मुताबिक 6 बजे बरातियों को बैठाकर बस को रवाना कर दिया था। बस करीब साढ़े 8 बजे हैदरगढ़ के पास पुलिया में बस गिर गई। उन्होंने बताया कि बस ड्रायवर तेज गति से बस चला रहा था। जिसके कारण यह घटना हुई है।