Sunday, October 19

जय श्री राम के नारे लगने पर भड़की ममता बनर्जी

प.बंगाल| प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो काफी बायरल हो रहा हैं बताया जा रहा हैं की ये वीडियो परगना जिले का हैं ममता बनर्जी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुए हिंसक झड़प के खिलाफ एक धरने में हिस्सा लेने के लिए नैहाटी जा रही थी. उसी दौरान जब उनका काफिला गुजर रहा था तो कुछ लोगो ने ममता के काफिले के निकलने के दौरान जय श्री राम के नारे लगया जिसे सुनते ही ममता बनर्जी भड़क गयी और अपने काफिले को रोक कर अपनी गाडी से नीचे उतरी और नारे लगाने वालो को जैम कर फटकारा ममता ने कहा की यहां आओ..हिम्मत है तो सामने आओ..मुझे फेस करो….बीजेपी के गुंडों…यहां पर तुम लोग हमारे कारण रह रहे हो. तुम जैसे लोगों को यहां से भगा भी सकती हूं..तुम लोग सारे बदमाश लोग हो..तुम लोगों की हिम्मत कैसे हुई मेरे काफिले पर हमला करने की…मैं तुम लोगों की चमड़ी उधेड़ दूंगी.