
मुंबई | अपने सीनियर डॉक्टरों के द्वारा लगातार परेशान किये जाने से तंग आकर खुदखुशी करने वाली डॉक्टर पायल तांडवी के केस में मुंबई पुलिस ने 3 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया हैं गिरफ्तार आरोपियों में अंकिता लोखंडवाला, हेमा आहुजा और भक्ति मेहर का नाम शामिल है. बता दे कीडॉक्टर पायल का एडमिशन आरक्षित कोटे से हुआ था. इसी बात का जिक्र कर पायल के सीनियर उन्हें प्रताड़ित करते थे. छात्रा के परिवार वालों ने इस बात की शिकायत हॉस्टल वार्डन से भी की थी. वॉर्डन ने तीनों को बुलाकर समझाया भी था कि इस तरह की मानसिक प्रताड़ना से बाज आएं लेकिन सीनियर माने नहीं और पायल तांडवी को लगातार परेशान करते रहे जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली पायल तड़वी मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने कहा कि वह इस घटना से बुरी तरह विचलित है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच की जाए और जल्द से जल्द उठाए गए कदमों के बारे में आयोग को अवगत कराया जाए। आयोग ने मुंबई स्थित टोपीवाला मेडिकल कॉलेज और बीवाईएल नायर हास्पिटल को नोटिस भी जारी किया है। बता दें कि महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया और अस्पताल के अधिकारियों को नोटिस जारी कर आठ दिन में यह बताने को कहा है कि उन्होंने रैगिंग विरोधी कानून को लागू करने के लिए क्या कदम उठाए हैं।