
भुवनेश्वर | बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। बुधवार सुबहर राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने नवीन पटनायक को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। खबर है कि पटनायक के कैबिनेट में 21 मंत्री होंगे। इस बार के विधानसभा चुनाव में पटनायक की पार्टी बीजद को 147 में 112 सीटें मिली थीं। राज्य में 2000 से नवीन पटनायक की सरकार है। यह पहली बार है जब पटनायक ने खुले मैदान में शपथ ली है। इससे पहले 2000, 2004, 2009 और 2014 में उन्होंने राजभवन में शपथ ली थी। नवीन पटनायक ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में शामिल नही हो पाए मोदी ने पटनायक को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा कि लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए उन्हें और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं। ओडिशा के विकास के लिए केंद्र हमेशा पूर्ण सहयोग करेगा।