
विदिशा | 5 दिन पहले प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागी युवती के पिता ने युवक के पिता का अपहरण कर उसे जिन्दा जला दिला दिया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जाँच शुरू कर दी हैं इस घटना को पूरे 5 दिन हो गए हैं लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों की तलाश नहीं कर पायी हैं वहीं बैरसिया पुलिस ने सोमवार रात में हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। बैरसिया थाना प्रभारी एसएन पांडे का कहना है कि आरोपी के घर पर ताला लगा हुआ है। संभावित स्थानों पर टीम आरोपियों की तलाश कर रही है। तो वही दूसरी और विश्वकर्मा समाज के लोगो ने एकत्रित होकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया और कहा कि मृतक पर्वतसिंह विश्वकर्मा के परिवार को सुरक्षा और मुआवजा दिलाने की मांग की है। इस दौरान विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष धनीराम विश्वकर्मा, अध्यक्ष धर्मशाला निर्माण समिति शिवनारायण विश्वकर्मा, नरेश विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ लोग पर्वतसिंह को अपने घर से बुलाकर ले गए। उसके बाद वे विदिशा की करैया खेड़ा रोड़ पहुंचे और आरोपी और उसके साले ने पर्वतसिंह को जिंदा जला दिया।