Tuesday, October 21

एक महीने में ढूँढे मेरा विकल्प – राहुल गाँधी

नईदिल्ली | लोकसभा में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राहुल गाँधी अपने इस्तीफा देने पर अड़ गए हैं जबकि पार्टी के अन्य कार्यकर्त्ता चाहते हैं के राहुल इस्तीफा न दे , राहुल को कहा गया है कि आप पार्टी में जो मर्जी बदलाव करें, जैसे चाहे पार्टी चलाएं. जिसके बाद अब राहुल नरमी के संकेत दे सकते हैं. सूत्रों ने दावा किया है कि कार्यप्रणाली में कुछ शर्तों के साथ राहुल अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, प्रियंका गांधी की कई दौर की मीटिंग के बाद इस बात पर सहमति बनी है. आज हुयी बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के नेताओ से कहा है कि आप एक महीना ले लीजिए, लेकिन मेरा विकल्प ढूंढ लीजिए. मैं पद छोड़ने के लिए मन बना चुका हूं. प्रियंका गांधी को इन सभी से दूर रखना चाहिए, किसी भी हालत में मेरी जगह अध्यक्ष नहीं बनेंगी.राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करने को तैयार हूं. उन्होंने कहा है कि किसी अन्य भूमिका में भी मैं काम कर सकता हूं, पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करता रहूंगा. लेकिन अध्यक्ष नहीं रहूंगा.