
प.बंगाल | प.बंगाल में भाजपा के कार्यकर्ताओ पर हो रहे हमले लगातार तेज होते जा रहे हैं भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर बीरभूम में आयोजित पार्टी की विजय रैली में बम फेंकने का आरोप लगाया हैं । तो वही तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीतेंद्र ने धमकी भरे लहजे में कहा, ‘ भाजपा के नेता हम पर हाला कर रहे हैं और हमारे कार्यालय में तोड़फोड़ कर रहे हैं अगर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने यह सब नहीं रोका तो हम भी शांत नहीं बैठेंगे। हम भी इसका जवाब देंगे। भाजपा बंगाल में जीते जरूर हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तृणमूल के ऑफिसों में तोड़फोड़ करेंगे। प.बंगाल में चल रही इस हिंसा में अभी तक भाजपा के 2 कार्यकर्ताओ की हत्या की जा चुकी हैं परगना में अज्ञात लोगों ने भाजपा कार्यकर्ता चंदन शॉ की गोली मारकर हत्या कर दी। 24 मई को भी नादिया में हमलावरों ने गोली मारकर भाजपा कार्यकर्ता संतू घोष की हत्या कर दी थी। 25 साल के संतू कुछ दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा था कि तृणमूल के गुंडे विपक्ष के नेताओं और उम्मीदवारों पर लगातार हमला कर रहे।