Tuesday, October 21

जम्मू कश्मीर में सुरक्षावलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मूकश्मीर | अनंतनाग में आज आतंकियों के खिलाफ चलाये गए अभियान के दौरान सुरक्षावलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी हैं इलाके को सुरक्षाबलों ने चारो तरफ से घेर लिया हैं सुरक्षावलों के दवारा भी आतंकवादियों को मुँह तोड़ जबाव दिया जा रहा हैं सुरक्षावलों ने अब तक 1 आतंकवादी को मार गिराया हैं सुरक्षाबलों द्वारा की जा रही ये करवाई अभी कब तक चलेगी इस वारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता हैं आतंकियों के खिलाफ इस अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस के अलावा, 19 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ के जवान संयुक्त रूप से शामिल हैं। इलाके की चारों तरफ से घेराबंदी कर घरों में भी तलाशी ली जा रही है। बताया जा रहा है कि हिज्बुल के दो आतंकी अभी भी इलाके में मौजूद हैं।