
लाहौर | पकिस्तान में हिन्दुओ को परेशान करना कोई नई बात नहीं हैं हाल ही में पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में मस्जिद के एक इमाम ने हिन्दू डॉक्टर पर केस दर्ज कराया। इमाम ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर रमेश ने कुरान के पन्ने फाड़कर उसमें दवा लपेटकर मरीजों को दी। मामले के सामने आने के बाद इलाके में प्रदर्शनकारियों ने हिंदुओं की दुकानों पर हमले किए और उनमें आग लगा दी। इस मामले में पुलिस अधिकारी जाहिद हुसैन लेघरी का कहना हैं की डॉक्टर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। इलाके में सांप्रदायिक तनाव भड़कने के बाद डॉक्टर को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।