
नईदिल्ली | नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में बिम्सटेक के सभी प्रमुख नेताओं को न्यौता दिया गया है। बिम्सटेक के बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल, भूटान और भारत सदस्य देश हैं। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के द्वारा दी गई। इन देशों से अलग इस बार मॉरीशस के प्रधानमंत्री, चेक रिपब्लिक के प्रमुख को भी न्योता दिया गया है. ये दोनों नेता इस बार प्रवासी भारतीय दिवस में भी अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. हालांकि, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी. उनकी जगह उनके मंत्री मोजम्मल हक शामिल होंगे. मेहमानो कि लिस्ट में पाकिस्तान शामिल नहीं हैं बता दे की 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने शपथ ली थी तो उन्होंने नवाज़ शरीफ को बुलाकर चौंका दिया था. लेकिन बीते पांच साल में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जो पाकिस्तान को भरोसे के लायक नहीं मानती हैं. हाल ही में पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़ते गए. हाल ही में इमरान खान ने नरेंद्र मोदी को फोन कर जीत की बधाई दी है, जिसमें दोनों देशों ने साथ काम करने की इच्छा जताई. पीएम मोदी ने एक बार फिर उन्हें गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही है. हालांकि, इस बार नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को नहीं बुलाया है. लोकसभा चुनाव में भी पाकिस्तान एक अहम मुद्दा रहा था.