
नईदिल्ली | हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा लड़े गए चुनाव में मिली कांग्रेस की हार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी अभी तक पचा नहीं पा रहे हैं राहुल गाँधी अभी भी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की मांग पर अड़े हैं जबकि पार्टी के अन्य नेता चाहते हैं की राहुल गाँधी अभी इस्तीफा न दे इसी के चलते आज कांग्रेस बड़े नेताओ ने राहुल गांधी से उनके घर पे मुलकारत की जिनमे मिलने उनके घर पहुंचने वाले में प्रियंका गांधी, रणदीप सुरजेवाला, सचिन पायलट जैसे बड़े नेता शामिल हैं. बताया जा रहा हैं की पार्टी राहुल की मनाने के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन बुला सकती है। राहुल ने शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कहा था कि गहलोत, कमलनाथ और चिदंबरम जैसे नेताओं ने बेटों- रिश्तेदारों को टिकट दिलाने की जिद की और उन्हीं को चुनाव जिताने में लगे रहे तो वही दूसरी और लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार और असम कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा ने सोमावर को इस्तीफा दे दिया। अब तक विभिन्न प्रदेशों के 13 वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को इस्तीफा भेज चुके हैं।