
भोपाल | आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की मां और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की पत्नी सरोज देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए चुरहट पहुंचे थे । इस दौरान कमलनाथ ने चर्चा के दौरान कहा की हमारी सरकार गिरने की जितनी भी अफवाहे हैं सब झूटी हैं हमारे पास पूरा बहुमत हैं और अगर बिपक्ष चाहे तो हम एक बार फिर फ्लोर टेस्ट करने के लिये तैयार हैं , रविवार को हुई विधायक दल की बैठक में सभी विधायक पहुंचे थे। ऐसे में मेरी सरकार को कोई खतरा नहीं है। फिर भी विपक्ष अगर चाहता है तो फ्लोर टेस्ट होना चाहिए।