
बाराणसी | आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाराणसी के दौरे पर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाराणसी पहुंचकर सबसे पहले बाबा बिश्वनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की इस दौरान उनके साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद हैं। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी हस्तकला संकुल पहुंचे वह पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया । कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि – पार्टी और कार्यकर्ता जो आदेश करते हैं, उसका पालन करने का भरसक प्रयास करता हूं। एक माह पहले जब 25 तारीख को मैं यहां था जिस आन-बान शान के साथ काशी ने एक विश्व रुप दिखाया था। उसने पूरे हिंदुस्तान को प्रभावित किया था। हिंदुस्तान का कोई कोना ऐसा नहीं होगा, जिसने काशी के मिजाज को महसूस नहीं किया हो। कार्यकर्ताओं ने मुझे आदेश दिया था कि एक महीने तक आप काशी में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। देश ने भले ही पीएम बनाया हो, लेकिन आपके लिए कार्यकर्ता हूं।” प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान बिपक्ष के बारे में बात करते कहा की विपक्ष में एक भी हो तो उसकी आवाज को सुनना होगा। लेकिन मुद्दा नहीं होने पर संसद में हो-हल्ला होता है। देश के महापुरुषों ने दुनिया को बहुत कुछ सिखाया है। हमने विश्व में कुंभ की छवि बदली है। हम विरासत और विजन को साथ लेकर चलते हैं।