
सिवनी | डुंडासिवनी थाना अंतर्गत एक सड़क हादसा हो गया हैं जिसमे 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी हैं तो वही एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा हैं घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला रोड पर भोमा से सिवनी की और तेजी से जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी कर पलटने से कार में सवार मुंडरई निवासी पूर्व सरपंच व राइस मिल संचालक भगवान दास हनुमत व उनका बेटा सचिन निवासी दुल्हापुर गंगेरूआ की मौके पर मौत हो गई है एबं कार में सवार भोमा एक और व्यक्ति राजू साहू की हालत गंभीर हैं