Tuesday, October 21

प्रेम प्रसंग मामले में लड़के के पिता को जिन्दा जलाया

विदिशा | प्रेम प्रसंग के चलते किसी दूसरे लड़के से शादी करने के बाद अपने प्रेमी के साथ भागना लड़के के घर वालो को बहुत ही भारी पड़ गया हैं दरअसल बाबचिया निवासी कपिल विश्वकर्मा पिता पर्वत सिंह शमशाबाद के एक गांव में हुआ था शादी के कुछ समय बाद ही युवती अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गयी जिसके बाद युवती के पिता ने युवक कपिल के पिता का अपहरण कर ग्राम करैयाखेड़ा में पेट्रोल डालकर उन्हें जिन्दा जला दिया, घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब जाँच की तो मृतक की पहचान बाबचिया निवासी मृतक पर्वत सिंह के रूप में हो गयी पुलिस ने शव का पोस्टपार्टम करने के बाद मृतक का शव सौप दिया, वही दूसरी और घर से भागी युवती ने सागर के थाने में खुद को सरेंडर कर दिया हैं लड़की के थाने में सरेंडर करने के बाद इस कहानी में एक नया मोड़ आ गया हैं जिससे पुलिस अब असमंजस्य की स्थिति में हैं युवती का कहना हैं की कपिल उसका मुंहबोला भाई हैं तो वही दूसरी और युवक कपिल का कहना हैं की बह लड़की की साथ रखने के लिए तैयार हैं तीन दिन पहले कपिल युवती को भगाकर ले गया था। युवती का पिता 24 मई को बेटी और कपिल को ढूंढने बबचिया पहुंचा। वहां उसे बेटी नहीं मिली, तो उसने पर्वत विश्वकर्मा का अपहरण कर लिया। बाद में कपिल के भाई को फोन कर धमकी दी थी कि पिता को सही सलामत चाहते हो तो बेटी को लौटा दो। कपिल के परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण का केस भी दर्ज किया था। इसके बाद शनिवार को पर्वत का अधजला शव करैयाखेड़ा गांव में मिला।