Sunday, October 19

जासूसी के आरोप में लेफ्टिनेंट जनरल को उम्र कैद

लाहौर | पकिस्तान की सेना ने पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल जावेद इकबाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। तो वही दूसरी और रिटायर्ड ब्रिगेडियर राजा रिजवान और एक डॉक्टर को मौत की सजा का आदेश दिया है। पाकिस्तानी सेना ने इन अधिकारियो पर ये कार्यवाही जासूसी के आरोप में की हैं इन अधिकारियो पर आरोप था के इन्होने सेना से जुडी कई संबेदन शील जानकारिया विदेशी जासूसों के साथ साझा की हैं जिसके चलते सेना ने यह कार्यवाही की हैं इस बात की आधिकारिक पुष्टि भी की गयी हैं एक अधिकारी के अनुसार बंद दरवाजे में हुए मिलिट्री ट्रायल के बाद सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने जासूसी और विदेशी एजेंसियों को राष्ट्रीय सुरक्षा की संवेदनशील जानकारी लीक करने के लिए तीनों को सजा दिए जाने का समर्थन किया था। सेना ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इन तीनों ने क्या जानकारी लीक की थी और किसे लीक की थी।