
नईदिल्ली | 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के बरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिले उसके बाद नरेंद्र मोदी और अमित शाह पार्टी के दूसरे नेता मुरली मनोहर जोशी से भी मिले मोदी जीत के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लेंने पहुंचें थे और अमित शाह भी उनके साथ हैं। इस मुलाकात की प्रधानमंत्री मोदी ने खुद भी तस्वीर शेयर की है और लिखा है कि आज भाजपा की सफलता इसलिए संभव है क्योंकि आडवाणी जी जैसे महान लोगों ने दशकों तक इसे बनाने के लिए मेहनत की। पार्टी की इस प्रचंड जीत के बाद आडवाणी ने कहा कि, ‘चुनाव में इस अभूतपूर्व जीत की ओर भाजपा को ले जाने के लिए नरेंद्रभाई मोदी को हार्दिक बधाई। भाजपा अध्यक्ष के रूप में अमित भाई शाह और पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं ने यह सुनिश्चित करने के लिए भरसक प्रयास किया कि भाजपा का संदेश हर मतदाता तक पहुंचे। बताया जा रहा हैं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सांसद क्षेत्र में 28 तारीख को आभार रैली करेंगे इसके बाद 30 को उनका शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
