
दमोह | दमोह के रशोता गांव के एक तालाब में एक साथ 3 बच्चो की लाश मिलने से आसपास के इलाके में आफरा तफरी मच गयी मृत बच्चो में दो बच्ची बम्होरी गांव की और एक बच्चा सादपुर के बताये जा रहे हैं बच्चो की उम्र 10 से 15 साल के बीच बताई जा रही हैं घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चो के शव का पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पंहुचा दिया हैं शव मिलने से इलाके में भय का माहौल बना हुआ हैं वही इस मामले में पुलिस अधिकारियो का कहना हैं की ये तीनों बच्चे अपने परिजनों के साथ गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने यहां आए थे। अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ये तालाब में कैसे डूबे पुलिस घटना की जाँच कर रही हैं |
