
जम्मूकश्मीर | त्राल में सेना ने एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली हैं सेना ने वांटेड आतंकवादी जाकिर मूसा को मार गिराया हैं सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद त्राल के ददसारा गांव में एक घर की घेराबंदी की थी । खुद को घिरता देख आतंकियों ने सैनिकों पर फायरिंग शुरू कर दी और ग्रेनेड से भी हमला किया। जिसके जबाब में सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमे आतंकवादी मूसा मारा गया मौके से एके-47 राइफल और एक रॉकेट लॉन्चर भी जब्त किया है। मूसा बुरहान वानी की मौत के बाद हिजबुल का कमांडर बना था। बाद में उसने कश्मीर में अल-कायदा से जुड़ा संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद शुरू किया था। आतंकी जाकिर मूसा 2017 से पहले हिज्बुल मुजाहिदीन के साथ ही जुड़ा था. लेकिन कुछ दिनों बाद उसने इस आतंकी संगठन से रिश्ता तोड़ अपना संगठन बना लिया और इसका नाम रखा अंसार गजवात उल हिंद. जाकिर मूसा खुद कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन का गुर्गा बताने लगा. 2017 में उसका एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में वह अपने साथियों के साथ हथियार लिए हुए दिख रहा था. आतंकवादी की मौत के बाद प्रशासन ने त्राल और उसके साथ सटे इलाकों में निषेधाज्ञा लागू करने के साथ ही पूरी वादी में अलर्ट का एलान कर दिया हैं । इसके साथ ही वादी में अगले आदेश तक सभी शिक्षण संस्थान बंद करने के साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया हैं ।
