Sunday, October 19

आवारा कुत्तो ने किया बच्ची पर हमला

भोपाल | भोपाल के गिन्नौरी में आवारा कुत्तो ने एक बच्ची पर हमला कर दिया जिसमे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं कुत्तो ने बच्ची के चेहरे और पीठ पर काट खाया हैं जिस बच्ची पर हमला हुआ हैं उस बच्ची का नाम तहूरा  बताया जा रहा हैं स्थानीय निवासियों का कहना हैं की यहां कप्तान शादी हाॅल में हाेने वाले आयोजनों में नाॅनवेज खाने के कारण यहां कुत्ताें का जमावड़ा रहता है। कुत्तो के इस झुण्ड में कुछ पागल कुत्ते भी शामिल हैं जिन्होंने पहले भी कई लोगो पर हमला कर लोगो को घायल किया हैं वही इस पूरे मामले में नगर निगम के अधिकारी का कहना हैं की बच्ची पर कुत्ताें ने हमला किया है। यह घटना दुखद है। कुत्ते पकड़ने के लिए गाड़ी भेजी गई है। पहले जाे गाड़ी गई थी, वह एक कुत्ता पकड़कर लाई थी। वहां दाेबारा गाड़ी भेजकर कुत्ते पकड़वाए जा रहे हैं।