तेहरान/ईरान | ईरान और अमेरिका के चल रहे वोवाद के बीच ईरान ने एक बयान दिया हैं जिससे दोनों देशो के बीच का मामला थोड़ा उलझ सकता हैं, ईरान में अपने बयान में कहा कीहमारी कम दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें भी अमेरिकी युद्धपोतों को खाड़ी के देशों में आसानी से निशाना बना सकती हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिका एक नया युद्ध नहीं झेल सकता. सामाजिक और मानव संसाधनों के लिहाज से अमेरिका की स्थिति बुरी है. बता दे की कि ट्रंप ने बराक ओबामा की सरकार के दौरान ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से अमेरिका को बाहर कर दिया था. इससे ईरान के ऊपर फिर से आर्थिक प्रतिबंध लागू हो गये थे. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका ईरान से बातचीत के लिए तैयार है लेकिन ईरान ट्रंप के साथ सीधी वार्ता के लिए तैयार नहीं है. अधिकारी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए ईरान को आगे आना चाहिए और बातचीत के लिए तैयार होना चाहिए.