Tuesday, September 23

एंटी-भाजपा मोर्चे की कवायद हुयी तेज, नायडू मिले अरविन्द केजरीवाल से

नईदिल्ली | सत्ता में मौजूद भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए बिपक्ष द्वारा चलाये जा रहे एंटी बीजेपी मिशन में अब
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हो गए हैं इसी के चलते उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के मुखिया अरविन्द केजरीवाल से कल मुलाकात की अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात के बाद चंद्रबाबूकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और फिर मायावती और अखिलेश यादव से भी चर्चा करेंगे। बीजेपी को रकने के लिए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी भी सक्रिय हो चुकी हैं उन्होंने 23 मई यानी जिस दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे आने हैं उस दिन सोनिया गाँधी ने सभी बिपक्षी दल के सहयोगियों को बुलाया हैं सभी प्रमुख विपक्षी दलों को भी बैठक का न्योता भेजा गया है। सोनिया गांधी ने अखिलेश यादव और मायावती समेत विपक्ष के सभी प्रमुख नेताओं को 23 मई की बैठक में शामिल होने के लिए पत्र लिखा है। बैठक में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को भी बुलाने की कोशिश हो रही है।