Tuesday, September 23

आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी बस 5 की मौत कई यात्री घायल

लखनऊ | बांगरमऊ कोतवाली के देवखरी गांव के पास एक बस अचानक से अनियंत्रित हो कर पलट गयी जिसमे 5 लोगो की मौत हो गयी हैं एबम कई लोग घायल हो गए हैं घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं एबम मर्तको को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियो ने बताया की हरियाणा की बस गुरुग्राम के मोहल्ला खालसा मंडी से मधुबनी बिहार प्रांत के लिए चार दर्जन सवारियों को लेकर निकली थी। करीब 5:00 बजे बस देवखरी गांव के पास पहुंची तो आगे तरबूज लादकर जा रही ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे के बाद बस मौके पर ही पलट गई ।इसी बीच वहां से गुजर रही एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त वाहन से टकरा गई। बस में सवार 2 बच्चों समेत चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस सवार यात्रियों में कोहराम मच गया । चारों ओर चीख-पुकार होने लगी । वहां से गुजर रहे राहगीरों ने  पुलिस को सूचना दी । घायलों में 4 की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ रैफर कर दिया गया। मृतकों की शिनाख्त कर परिजन से संपर्क किया जा रहा है।