Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
भोपाल के पंक्चर बनाने वाले ‘आप’ में बने MLA
भोपाल। दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी( आप) से MLA बने प्रवीण कुमार देशमुख मूलत: भोपाल से हैं। अन्ना आंदोलन से जुड़े, तो उन्होंने JOB छोड़ दी थी। प्रवीण आम आदमी पार्टी की पहली सरकार के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी रहे हैं प्रवीण कुमार ने टीआईटी कॉलेज से वर्ष 2008 में MBA किया है। भोपाल के अयोध्या बायपास पर प्रकाश नगर में उनका घर है। एक बेहतर नौकरी की तलाश में दिल्ली पहुंचे थे। अच्छी नौकरी लगी भी लेकिन अन्ना आंदोलन में शामिल होने के लिए नौकरी छोड़ दी प्रवीण के पिता की पंचर बनाने की दुकान
प्रवीण के पिता पीएन देशमुख भोपाल के पुल बोगदा पर टायर रिमोल्डिंग और पंचर बनाने की दुकान चलाते हैं। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रवीण के माता-पिता करीब एक महीने से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और शपथ ग्रहण के बाद भोपाल लौटेंगे।
साढ़े छह लाख की नौकरी छोड़ी
दैन...