Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
सीरिया में रूसी दूतावास पर रॉकेट हमला
दमिश्क.---सीरिया की राजधानी दमिश्क में रूसी दूतावास पर दो रॉकेट दागे गए हैं। इस हमले को सीरियाई विद्रोहियों पर हो रहे रूसी हवाई हमले का जवाब माना जा रहा है।
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमला तब हुआ, जब रूसी दूतावास के बाहर सीरिया सरकार के सपोर्टर्स की रैली चल रही थी। ये लोग रूस की सरकार को धन्यवाद देने के लिए इकट्ठा हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रॉकेट हमले के पीछे सीरिया के अल-नुसरा फ्रंट का हाथ हो सकता है। बता दें, अल-नुसरा फ्रंट खूंखारा आतंकी संगठन अल-कायदा की ब्रांच है। रूस 30 सितंबर से सीरिया में असद सरकार के सपोर्ट में इस्लामिक स्टेट और विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले कर रहा है...