नई दिल्ली. गुजरात के मशहूर सोमनाथ मंदिर पर आतंकी हमले की धमकी मिली है। इसके बाद सिक्युरिटी एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। शुक्रवार को मंदिर ट्रस्ट के नाम से आई एक चिट्ठी आई। जिसमें मंदिर को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है। पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। मंदिर के समुद्र किनारे होने से मरीन पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। उधर, मंदिर परिसर में बम स्क्वायड ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन बम नहीं मिला।
इंडियन मुजाहिदीन के नाम से आया लेटर
सूत्रों के मुताबिक मंदिर को मिला धमकी भरा खत गुजराती लैंग्वेज में लिखा है। इसे किसी ने वड़ोदरा से पोस्ट किया, जिसमें आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (IM) का नाम लिखे होने की बात सामने आई है। धमकी भरा खत पोस्ट करने वाली शख्स की तलाश जारी है। गौरतलब है कि पिछली 29 सितंबर को भी मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल पर आतंकी हमले की धमकी मिली थी। जिसमें एक शख्स ने फोन कर तीन जगहों पर बम प्लांट होने की बात कही थी।

