बाटला हाउस केस:जिस मकान में मुठभेड़ हुई थी वहां सन्नाटा पसरा है; ज्यादातर फ्लैट्स पर ताले लटके हैं, एनकाउंटर के बारे में कोई बात नहीं करना चाहता
batla house
दिल्ली के जामिया नगर का बाटला हाउस इलाका। एक संकरी गली में एल-18 मकान की 65 सीढ़ियां चढ़ने के बाद तीसरे फ्लोर पर वो फ्लैट है, जहां 19 सितंबर 2008 की सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ था। 13 सितंबर 2008 को दिल्ली में हुए सिलसिलेवार धमाकों के ठीक एक हफ्ते बाद हुए इस एनकाउंटर में इंडियन मुजाहिदीन के दो आतंकी मारे गए थे। इस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा शहीद हो गए थे।
तब दिल्ली पुलिस ने दो आतंकियों के भागने का दावा भी किया था। इनमें से एक आरिज खान भी था, जिसे 2018 में नेपाल से गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट ने आरिज खान को फांसी की सजा सुनाई है। जब अदालत फैसला सुना रही थी, तब एल-18 में सन्नाटा पसरा था। यहां ज्यादातर फ्लैट्स पर ताले लटके हैं। जिन फ्लैट में लोग रह रहे हैं, वे भी ए...