2 ने तोड़ा दम:3 वेंटिलेटर मरीजों की स्थिति गंभीर,10 को लग सकता है वेंटिलेटर
दो दिन में 5 की मौत; 75 नए संक्रमित
जिले में 24 घंटे के दौरान में कोरोना संक्रमित दो मरीज (रामसिंह 58 वर्ष, रुपसिंह 42 वर्ष) की मौतें भी हुई हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में ये नई मौतें दर्ज नहीं हुईं हैं। पिछले दो दिनों के दौरान में जिले में कोरोना से पांच की मौत होने की जानकारी मिली है। वहीं 3 मरीज जो अभी वेंटीलेटर पर है , उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं 10 मरीजों को वेंटीलेटर की स्थिति बनी हुई है। वहीं पूरे कोरोना काल में मौजूदा यह अप्रैल माह सबसे ज्यादा संक्रमण प्रभावित साबित हो रहा है। अप्रैल के महज 10 दिनों के दौरान 537 मरीज मिल चुके हैं। जिले में कोरोना संक्रमण केस भयानक तेजी से बढ़ रहे हैं। जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 75 मरीज मिले हैं। जबकि एक दिन पहले भी 73 संक्रमित मिले थे। शनिवार को संक्रमित पाए गए मरीजों में सबसे ज्यादा 50 विद...