Wednesday, September 24

2 ने तोड़ा दम:3 वेंटिलेटर मरीजों की स्थिति गंभीर,10 को लग सकता है वेंटिलेटर

दो दिन में 5 की मौत; 75 नए संक्रमित

जिले में 24 घंटे के दौरान में कोरोना संक्रमित दो मरीज (रामसिंह 58 वर्ष, रुपसिंह 42 वर्ष) की मौतें भी हुई हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में ये नई मौतें दर्ज नहीं हुईं हैं। पिछले दो दिनों के दौरान में जिले में कोरोना से पांच की मौत होने की जानकारी मिली है। वहीं 3 मरीज जो अभी वेंटीलेटर पर है , उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं 10 मरीजों को वेंटीलेटर की स्थिति बनी हुई है। वहीं पूरे कोरोना काल में मौजूदा यह अप्रैल माह सबसे ज्यादा संक्रमण प्रभावित साबित हो रहा है। अप्रैल के महज 10 दिनों के दौरान 537 मरीज मिल चुके हैं। जिले में कोरोना संक्रमण केस भयानक तेजी से बढ़ रहे हैं। जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 75 मरीज मिले हैं। जबकि एक दिन पहले भी 73 संक्रमित मिले थे। शनिवार को संक्रमित पाए गए मरीजों में सबसे ज्यादा 50 विदिशा ब्लाक के हैं। जबकि ग्यारसपुर में 13, नटेरन में 7, कुरवाई में 2 और बासौदा में 3 मरीज कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक कुल संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 4616 हो गई है। इनमें से 4044 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 495 मरीज उपचाररत हैं। एक्टिव केसों में 378 होम आइसोलेशन में हैं। मार्च में कुल 445 मरीज मिले थे।

ये गलत है… लॉकडाउन में छूट मिली तो सब्जी मंडी में नहीं दिखा सोशल डिस्टेंस
शनिवार को लॉकडाउन के दौरान सुबह सब्जी मंडी में आम दिनों जैसी ही भीड़भाड़ दिखाई दी। खरीदार और विक्रेता बिना सोशल डिस्टेंसिंग के सब्जी की खरीदारी और नीलामी में हिस्सा लेते हुए नजर आए। सब्जी विक्रय को लॉकडाउन के प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन ने भी कोई इंतजाम या कार्रवाई नहीं की।

… एक ही जगह सामान्य और संक्रमितों की जल रही चिता

शहर के मुक्तिधाम में शनिवार को कोरोना से संक्रमित दो मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार हुआ। दोनों मृतक पुरुष विदिशा शहर के हैं। श्मशान में सामान्य मृतकों व कोरोना से संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार हो रहा है। इसके बावजूद प्रशासन का रवैया बेपरवाह है। मुक्तिधाम में सामान्य मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा परिसर को सैनिटाइज तक नहीं कराया जा रहा है। इससे सामान्य लोगों के भी संक्रमण की चपेट में आने की आशंका है।

नहीं कराया सैनिटाइज
^प्रशासन से मुक्तिधाम परिसर को सैनिटाइज कराने के लिए कई बार कहा गया है। लेकिन आम लोगांे की तरह ही अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इससे तो संक्रमण ही फैलेगा।
-मनोज पांड, सचिव मुक्तिधाम सेवा समिति, विदिशा।

विदिशा सहित सभी 6 नगरीय क्षेत्रों में 19 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, नहीं खुलेगा मार्केट, पहले की तरह जारी रहेंगे प्रतिबंध

जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय अनुसार कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कर्फ्यू और लॉक डाउन की अवधि आगामी 19 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक बढ़ा दी है। यह लॉकडाउन विदिशा नगरीय क्षेत्र सहित गंजबासौदा,कुरवाई, सिरोंज, लटेरी और शमशाबाद सहित सभी नगरीय क्षेत्रों में प्रभावी रहेगा। 19 अप्रैल तक बढ़ाए गए इस लॉकडाउन के चलते पूरा मार्केट बंद रहेगा। केवल मेडिकल स्टोर ,पेट्रोल पंप ,सब्जी मंडी ,दूध डेयरी सहित कुछ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी। कलेक्टर डॉ पंकज जैन का कहना है कि प्रशासन द्वारा 10 और 11 अप्रैल को लागू किए गए पहले लॉकडाउन में जो प्रतिबंध और छूट दी गई थी वही छूट और प्रतिबंध आगामी 19 अप्रैल तक लागू रहेंगे। सुधार दिखने पर पाबंदियों मंें छूट दी जाएगी।

ये प्रतिबंध से मुक्त
-शास. अधिकारी और कर्मचारी और लोग स्टेशन आ जा सकेंगे। वस्तुओं का आवगमन जारी रहेगा।
-उठावना, मृत्यु भोज कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे।

इन पर रहेगा प्रतिबंध
-धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे, धर्मगुरु जा सकेंगे।
-शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
-जलसा, सभाएं नहीं होगी
– जिम, स्वीमिंग पूल ,सिनेमाघर बंद रहेंगे ‌। रेस्टोरेंट में बैठकर खाने में प्रतिबंध रहेगा।

भाजपा नेताओं ने सीएम से की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग: भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जादौन ने सीएम से वीसी में मांग रखी कि लॉक डाउन एक सप्ताह बढ़ाया। इसके बाद विदिशा जिले में लॉक डाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया। 9वीं, 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं की अवधि बढ़ाने की मांग रखी। इस मौके पर शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह, विधायक हरिसिंह सप्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, विदिशा नपा के पूर्व अध्यक्ष मुकेश टंडन आदि शामिल थे।