शिवराज कैबिनेट की बैठक आज:रेत ठेकेदारों को राहत देने की तैयारी; 10% फीस वृद्धि जमा कर 1 साल का ठेका बढ़ाने का विकल्प, बकाया भुगतान 6 किस्तों में जमा करने की सुविधा का प्रस्ताव
प्रदेश सरकार रेत के ठेकेदारों को सरकार राहत देने जा रही है। कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित हुए कारोबार को देखते हुए ठेका अवधि 10% फीस वृद्धि के जमा कर ठेके को एक साल बढ़ाया जा रहा है। यह राहत उन ठेकेदरों को मिलेगी, जिनकी ठेका अवधि 30 जून 2022 को समाप्त होगी। इतना ही नहीं, ठेकेदारों की बकाया भुगतान जनवरी 2022 से 6 समान किस्तों में करने की सुविधा दी जाएगी।
यदि ठेकेदार सरकार के इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं तो ठेका जून 2023 तक के लिए बढ़ा दिया जाएगा। खनिज साधन विभाग के इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।
रेत ठेकेदारों को राहत देने के लिए खनिज विभाग के प्रस्ताव में तर्क दिया है कि 8 अप्रैल 2021 से कोरोना कर्फ्यू जारी किया गया था। जिसके कारण व्यवसायिक व निर्माण गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। इसके ल...