ED की चार्जशीट में प्रियंका गांधी का आया पहली बार नाम, जमीन घोटाला केस में पति रॉबर्ट वाड्रा हैं आरोपी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के लिए नई मुसिबत खड़ी हो गई है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन की खरीद से जुड़े मामले में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में प्रियंका गांधी का भी जिक्र है। हालांकि उनको इस केस में आरोपी नहीं बनाया गया है। लेकिन उनके पति रॉबर्ट वाड्रा का नाम जरुर शामिल किया गया है।
क्या है मामला
बता दें कि ये पूरा मामला हरियाणा के फरीदाबाद में जमनी खरीद से यह जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक साल 2005-2006 के बीच फरीदाबाद के अमीपुर गांव में एचएल पाहवा (थंपी के करीबी) प्रोपर्टी डीलर के जरिये रॉबर्ट वाड्रा ने करीब 40.8 एकड़ जमीन खरीदी थी, जिसे दिसंबर साल 2010 में पाहवा को ही वापस बेच दिया था।
इसी तरह प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम पर भी इसी अमीपुर गांव में साल अप्रैल 2006 में खरीदी गई थी, जिसे फरवरी 2010 में पाहवा को ही वापस बेच दिया गया था। ईडी का कहना ...