Tuesday, September 23

जेल से रिहा होने से पहले नवजोत सिंह सिद्धू को लगा झटका, Z+ सिक्योरिटी को घटाकर किया Y कैटेगरी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) आज जेल से रिहा होने वाले हैं। सिद्धू पिछले साल 20 मई से पटियाला जेल में कैद हैं। उन्हें पिछले साल मई में ही एक साल की जेल की सज़ा दी गई थी और आज उनकी रिहाई होने वाली है। इस बात की जानकारी खुद सिद्धू के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से उनकी टीम ने शेयर की। पहले सिद्धू की रिहाई 16 मई को होने वाली थी। पर इसे 45 दिन घटाकर उन्हें आज शनिवार, 1 अप्रैल को जेल से रिहा किया जा रहा है। पर सिद्धू की सज़ा ही ऐसी चीज़ नहीं है जिसे घटाया गया है। सिद्धू की सिक्योरिटी को भी घटाया जा रहा है।