Tuesday, September 23

जिन लोगों ने पार्टी को खून से सींचा उन्हें नमन… BJP Foundation Day पर बोले PM मोदी

भारतीय जनता पार्टी आज 43 साल की हो गई। साल 1980 में आज ही के दिन यानि की 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की शुरुआत हुई थी। आज अपनी स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी की ओर से देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मुख्य कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रहा है। जहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ध्वजारोहण किया। उसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। भाजपा अध्यक्ष के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की स्थापना से लेकर आज तक जिन महान विभूतियों ने पार्टी को सींचा है। पार्टी को संवारा है, सशक्त और समृद्ध किया है। छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर के वरिष्ठ पद पर रह कर देश और पार्टी की सेवा करने वाले सभी महानुभावों को मैं शीश झुका कर प्रणाम करता हूं।

भाजपा महासचिव तरुण चुग ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा की जाएगी। इस मौके पर सभी कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी जी का संबोधन सुनेंगे। स्थापना दिवस को लेकर पार्टी ने अपने सभी सांसदों को गुरुवार को संसद में रहने के लिए कहा है।
पूरे देश में दीवार लेखन का काम होगा-इसके साथ ही स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी पूरे देश में दीवार लेखन का काम भी किया जाएगा। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद दिल्ली में एक बूथ पर जाकर दीवार लेखन का काम करेंगे। भाजपा आज से डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक विशेष सप्ताह मनाएगी।

पार्टी ने कार्यकताओं को कहा है- 11 अप्रैल को समाज सुधारक ज्योति बा फुले की जयंती और 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर की जयंती सभी बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश कार्यालयों पर मनाएं।
सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी भाजपा-

दिल्ली बीजेपी यूनिट छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस से 14 अप्रैल तक राष्ट्रीय राजधानी में ‘सामाजिक न्याय सप्ताह’ मनाएगी। दिल्ली में सभी जिला, मंडल और बूथ कमेटियों के स्तर पर करीब 14 हजार जगहों पर छोटे-बड़े स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बीजेपी कार्यकर्ता सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थापना दिवस का संदेश सुनेंगे।

भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी। इससे पहले इसका नाम जनसंघ था, जिसका 1977 में जनता पार्टी में विलय हो गया था। पार्टी के संस्थापकों में श्याम प्रसाद मुखर्जी, दीन दयाल उपाध्याय का नाम विशेष रूप में लिया जाता है। बाद में भाजपा ने धीरे-धीरे अपना कद बढाया। अटल बिहारी वाजपेयी इस पार्टी से प्रधानमंत्री बनने वाले पहले नेता थे। 2014 के बाद से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी काफी तेजी से बढ़ रही है।