स्कूल लॉक, पढ़ाई डाउन:ज्यादातर बच्चे ऑनलाइन क्लास से चिढ़ गए हैं; कई परिवार कर्ज लेने के लिए मजबूर हुए, तो कई बच्चों पर पढ़ाई छूटने का संकट
कोरोना की वजह से देशभर में स्कूल बंद है। करीब एक साल से बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर बच्चे ऐसे भी हैं जिन तक ऑनलाइन क्लास नहीं पहुंच सकी है। कई बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं है, कई बच्चों के पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। ग्रामीण इलाकों में तो बिजली कनेक्शन और पर्याप्त लाइट नहीं होना भी एक बड़ी वजह है जिसके चलते करोड़ों बच्चे पढ़ाई से दूर रह गए हैं। यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 32 करोड़ 7 लाख से ज्यादा बच्चे लॉकडाउन की वजह से पढ़ाई से दूर हो गए हैं।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि एक साल से भी ज्यादा समय से चल रही इन ऑनलाइन क्लास से क्या बच्चे खुश हैं ? क्या पढ़ाई की इस वर्चुअल दुनिया से बच्चों के व्यवहार में कोई परिवर्तन आया है? क्या इससे बच्चों के साथ उनके परिवार पर भी कोई असर पड़ा है?
ऑनलाइन क्लास से बच्चों में मानसिक तनाव बढ़ा, पेरेंट्स भी परेशान
बच्चों क...