
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना PM किसान सम्मान निधि स्कीम की आज आठवीं किस्त जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों के खाते में किस्त ट्रांसफर करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है।
9.5 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2000 रुपए की किस्त मिलेगी
जानकारी के मुताबिक, 9.5 करोड़ किसानों को 2000-2000 रुपए की आठवीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी। आठवीं किस्त के रूप में केंद्र सरकार की ओर से 19 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी लाभार्थी किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा भी करेंगे। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी शामिल रहेंगे। PM किसान सम्मान निधि स्कीम की घोषणा 2019 में अंतरिम बजट में की गई थी। यह स्कीम दिसंबर 2018 से लागू हुई थी।
किसानों को हर साल मिलते हैं 6000 रुपए
PM किसान स्कीम के तहत केंद्र सरकार प्रत्येक किसान परिवार को हर साल 6,000 रुपए देती है। यह राशि 2,000 रुपए की तीन समान किस्तों में दी जाती है। प्रत्येक 4 महीने के बाद यह सम्मान राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इस स्कीम के तहत अब तक लाभार्थी किसान परिवारों को 1.5 लाख करोड़ रुपए का वितरण किया जा चुका है। इससे पहले 25 दिसंबर 2020 को करीब 9 करोड़ किसानों को 7वीं किस्त ट्रांसफर की गई थी।
ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
यदि आपने इस स्कीम के लिए रजिस्टर किया है तो आप PM किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in) पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं। नाम चेक करने के लिए यह प्रक्रिया अपना सकते हैं…
- सबसे पहले PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार में फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें।
- यहां पर लाभार्थी सूची पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा। इस रिपोर्ट में आपके गांव के सभी लाभार्थियों की जानकारी मिल जाएगी।
- इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
लिस्ट में नाम न होने पर ऐसे दर्ज कराएं शिकायत
यदि आपने रजिस्ट्रेशन कराया है और आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में नहीं है तो आप PM किसान वेबसाइट के हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
- PM किसान हेल्पलाइन: 155261
- PM किसान टोल फ्री: 1800115526
- PM किसान लैंडलाइन नंबर: 011-23381092, 23382401
- ई-मेल आईडी [email protected] पर भी ई-मेल के जरिए शिकायत की जा सकती है।
रजिस्ट्रेशन करते समय इन बातों का खास ध्यान रखें
रजिस्ट्रेशन कराते समय नाम, पता, बैंक अकाउंट की जानकारी को सही से चेक कर लें। यदि इसमें किसी जानकारी में कोई गलती हो जाती है तो आपको स्कीम के तहत 2,000 रुपए की किस्त नहीं मिलेगी। यदि रजिस्ट्रेशन करते समय जरूरी जानकारी देने में कोई गलती हो जाती है तो इसमें सुधार भी किया जा सकता है।