Ayodhya – जनकपुर से आएंगे 251 तिलकहार, सोने-चांदी के आभूषणों संग विशेष नेग भी होगा शामिल
अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में इस बार एक विशेष और दिव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से भक्तों का तांता लगने वाला है। प्रभु श्रीराम के तिलकोत्सव के उपलक्ष्य में नेपाल के जनकपुर से एक विशाल तिलकहार दल 18 नवंबर को अयोध्या पहुंचेगा। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है। रामलला के तिलक के लिए नेपाल के जनकपुर से 251 लोग तीन बसों और 100 चारपहिया वाहनों में अयोध्या आएंगे। इस भव्य कार्यक्रम में तिलकहार दल न केवल विशेष आभूषण, मिष्ठान और फल लेकर आएगा, बल्कि सोने के धनुष-बाण और चांदी के तिलक के साथ भी रामलला का तिलक चढ़ाएगा।
जनकपुर से यह यात्रा 16 नवंबर को शुरू होगी और रास्ते में गढ़ीमाई मंदिर में एक रात्रि विश्राम के बाद 17 नवंबर को अयोध्या पहुंच जाएगी। 18 नवंबर को तिलकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन अयोध्या और जनकपुर के...










