
सीकर जिले में मजदूरी करने वाले परिवार की दो नाबालिग लड़कियों को एक परिचित युवती ने मजदूरी के बहाने बुलाकर बंधक बनाकर दो लड़कों से बलात्कार करवाया। आरोपी युवती ने अपने माता-पिता से भी बच्चियों की बात करवाई कि उन्हें खेती का काम करने के एवज में अच्छा मेहनताना दिलवाया जाएगा। ऐसे में नाबालिग बच्चियां व उनका परिवार बहकावे में आ गया। पीड़िता के परिवार ने थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी युवती व दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
सीकर पुलिस के अनुसार महिला ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उनका मजदूरी पेशा परिवार है जो खेतों में मजदूरी करके गुजारा करता है। उनकी ही परिचित महिला ने उनकी बेटी को फोन करके कहा कि खेती में काम करने वालों की जरूरत है। ऐसे में तुम और दूसरी लड़की भी यहां आ जाओ। आरोपी युवती के माता-पिता ने भी विश्वास दिलाया कि तुम साथ चले जाओ बढ़िया मजदूरी मिलने की गारंटी उनकी है।