Tuesday, September 23

स्विगी के IPO को बिडिंग के आखिरी दिन यानी 8 नवंबर को 3.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आकड़ो के मुताबिक फ़ूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी ने 16 करोड़ शेयरों का ऑफर पेश किया था जबकि बिडिंग 57.53 करोड़ शेयरों के लिए की गई। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के 11,327 करोड़ रुपये के आईपीओ का अंतिम दिन शुक्रवार को सफलतापूर्वक समाप्त हुआ, जहां इसे कुल 3.59 गुणा सब्सक्रिप्शन मिला है। हालांकि, पब्लिक इश्यू के पहले दो दिनों में यह प्रतिक्रिया काफी ठंडी थी, लेकिन अंतिम दिन में निवेशकों की रुचि ने इसे उच्च सब्सक्रिप्शन तक पहुंचाया है। पहले दिन आईपीओ (Swiggy IPO) केवल 0.12 गुणा और दूसरे दिन 0.35 गुणा सब्सक्राइब हुआ था, जिससे निवेशकों की शुरूआती प्रतिक्रिया सीमित दिखी थी। स्विगी के इस आईपीओ (Swiggy IPO) में अलग-अलग निवेशकों की प्रतिक्रिया को समझना दिलचस्प है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से को सबसे ज्यादा 6.02 गुणा सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से में मात्र 0.41 गुणा सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ। रिटेल निवेशकों के हिस्से में भी मध्यम प्रतिक्रिया रही, जिसमें 1.14 गुणा का सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। कंपनी के कर्मचारियों ने भी इस आईपीओ (IPO) में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और उनके लिए रिजर्व हिस्से को 1.65 गुणा सब्सक्राइब किया गया है। स्विगी का प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, और कंपनी के शेयर 13 नवंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हो सकते हैं।

भारत में फूड डिलीवरी क्षेत्र में स्विगी, जोमैटो के बाद दूसरे स्थान पर है। फूड डिलीवरी बाजार में जोमैटो का 58 प्रतिशत और स्विगी का लगभग 34 प्रतिशत का हिस्सा है। दोनों कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है, जिसमें ग्राहकों को बेहतर सुविधा, तेजी से डिलीवरी, और अधिक विकल्प प्रदान किए जा रहे हैं। स्विगी का इंस्टामार्ट क्विक कॉमर्स सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने का प्रयास कर रहा है। 

स्विगी के आईपीओ (Swiggy IPO) के लिए जो सबसे अहम सवाल है, वह यह है कि इसे जोमैटो के मुकाबले कैसे देखा जाए। फूड डिलीवरी बाजार में जोमैटो और स्विगी के बीच प्रतिस्पर्धा काफी तीव्र है। जहां जोमैटो का भारतीय बाजार में 58% हिस्सा है, वहीं स्विगी के पास 34% बाजार हिस्सेदारी है। जोमैटो की तुलना में स्विगी का आईपीओ (Swiggy IPO) थोड़ा बाद में आया, और इस समय जोमैटो का आईपीओ (Zomato IPO) पहले ही सफलता प्राप्त कर चुका था।