लेबनान में UN पीसकीपर्स के तौर पर भारतीय सैनिक भी मौजूद हैं।
इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को चुन-चुनकर खत्म कर रहा है। इसी के तहत अब इजरायल ने लेबनान में भीषण एयरस्ट्राइक की है। इजरायली सेना ने लेबनान (Lebanon) के पूर्वी प्रांत बालबेक-हर्मेल पर एयरस्ट्राइक की है। इस हमले में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 22 लोग घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक प्रांत के गवर्नर बशीर खोडर ने बताया कि हताहतों में प्रांत के विभिन्न शहरों और गांवों के लोग शामिल हैं। बचाव दल अब भी नष्ट घरों के मलबे के नीचे लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। लेबनानी सेना के सूत्रों ने नाम ना बताने की शर्त पक कहा है कि इजरायली सेना (IDF) ने गुरुवार को दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में 48 हवाई हमले किए, जबकि दक्षिणी लेबनान के 18 सीमावर्ती कस्बों और गांवों पर करीब 100 गोले दागे गए।
इस बीच, हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने एक बयान में दावा किया है कि उसके लड़ाकों...










