पीएम मोदी मैसूरू पैलेस में कर रहे योगासन, कहा- निरोग जीवन का विश्वास दे रहा है योग
8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर लोग योगा कर रहे हैं। कर्नाटक दौरे के अपने अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग दिवस के मौके पर मौसूरु के पैलेस मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री के साथ 15,000 लोगों ने इस कार्यक्रम में योग अभ्यास किया। योग शुरू करने से पहले कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश और दुनिया को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। पीएम मोदी ने इस दौरान योग के महत्व के बारे में बताया और कहा कि योग विश्व में शांति लाता है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 व 2021 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाया गया था।
योग संपूर्ण मानवता के लिए
पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्व के सभी भागों में योग का अभ्यास किया जा रहा है। योग निरोग जीवन को विश्वास दे रहा है। आज योग का प्रसार...










