Saturday, September 27

कमल नाथ का बड़ा बयान, अगले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की टिकट का बताया आधार

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमल नाथ का बड़ा बयान सामने आया है. इसमें कमल नाथ ने राज्य में अगले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की टिकट वितरण का आधार बताया है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के परिणामों से ही विधायक और टिकट के दावेदारों का रिपोर्ट कार्ड बनेगा.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने जिला और निकाय प्रभारियों की बैठक में यह भी कहा कि जिन्होंने टिकट दिलाया, वे अब प्रत्याशी को जिताने के लिए एकजुटता के साथ चुनावी मोर्चा संभाल लें.

कमलनाथ ने नगरीय निकाय चुनाव को राज्य में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफायनल भी बताया। उन्होंने साफ कहा कि इसके परिणाम के आधार पर ही विधायक और विधानसभा चुनाव लड़ने के दावेदारों का रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा, इसलिए नगरीय निकाय चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ें। जिन विधायकों या पदाधिकारियों ने प्रत्याशियों को टिकट दिलाया है वे उन्हें जिताने के लिए एकजुटता के साथ चुनावी मोर्चा संभालें।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने रविवार को जिला और संभाग प्रभारियों की बैठक में प्रशासनिक दुरुपयोग की आशंका भी जताई. उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र जमा हो चुके हैं और ज्यादातर प्रत्याशियों को बी फार्म भी दिए जा चुके हैं। 22 जून के पहले हर हाल में इन्हें जमा करें और इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो, इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रशासन का दुरुपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है इसलिए प्रत्याशियों और प्रभारियों को मतगणना तक पूरी तरह सजग रहना होगा।

भितरघात करनेवालों की रिपोर्ट दें- कमलनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि इंटरनेट मीडिया के इस दौर में कोई भी बात छुपी नहीं सकती है। अनेक जगहों से शिकायतें आ रही हैं। आप भी भितरघात करनेवालों की रिपोर्ट दें। बैठक में पार्टी के चुनाव कार्य के प्रभारी जेपी धनोपिया ने प्रभारियों को चुनाव से जुड़े तकनीकी पक्ष की जानकारी दी।