Saturday, September 27

नेशनल हेराल्ड केस : राहुल गांधी से आज फिर पूछताछ करेगी ईडी, कांग्रेस करेगी देशभर में विरोध-प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ करेगा। नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चौथे दौर की पूछताछ के लिए राहुल ईडी दफ्तर जाकर उसके सवालों का जवाब देंगे। राहुल से लगातार तीन दिन पूछताछ हो चुकी है। तीन दिन में करीब 30 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई। वहीं, आज होने वाली इस पेशी को लेकर कांग्रेस एक बार फिर बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे है। बीते शुक्रवार को चौथी बार राहुल को तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने ईडी से अपनी मां सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए 17 से 20 जून तक पूछताछ के लिए पेश होने से छूट देने का अनुरोध किया था।

कांग्रेस भी बड़े प्रदर्शन के लिए तैयार
राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी को लेकर कांग्रेस एक बार फिर बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। आज केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस ने बताया है कि कांग्रेस नेता आज सत्याग्रह करेंगे। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए देश भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली आ रहे हैं।

अब तक लगभग 30 घंटे हुई पूछताछ
नेशनल हेरॉल्ड मामले में राहुल गांधी से तीन दिन की पूछताछ हो चुकी है। इस दौरान उनसे 30 घंटों तक पूछताछ की गई है। बताया रहा है कि राहुल स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे है। कई दूसरे सवालों के जवाब भी राहुल गांधी एक समान ही दे रहे हैं। इस वजह से पूछताछ का सिलसिला लंबा और धीमा हो रहा है।

दिल्ली पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप
कांग्रेस नेताओं ने बीते गुरुवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात कर नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की बदसलूकी पर कड़ा ऐतजारा जताया। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद भवन स्थित स्पीकर के कक्ष में बिड़ला से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमने स्पीकर से हमारे साथ हो रहे अन्याय की शिकायत की।