2300 करोड़ के 6 नेशनल हाईवे की मिली इंदौर को सौगात, जानिये क्या बोले केंद्रीय मंत्री गडकरी
इंदौर. 2300 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले 6 नेशनल हाईवे की सौगात सोमवार को केंद्रीय सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेशवासियों को दी है, इन नेशनल हाईवे से आवाजाही करने में प्रदेशवासियों का सफर काफी आराम दायक होगा, सोमवार सुबह नितिन गडकरी इंदौर पहुंचे, उन्होंने करीब 119 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण किया।
देखें सड़कों की लिस्ट
लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में इंदौर में तेजाजी नगर से बलवाड़ा (इंदौर-बुरहानपुर एनएच) पर फोरलेन का निर्माण कार्य, इंदौर-राघौगढ़ (इंदौर-हरदा एनएच) पर फोरलेन का निर्माण, राऊ सर्कल (इंदौर) के सिक्स लेन फ्लाईओवर, डीपीएस-राऊ सर्कल (इंदौर) सिक्सलेन पर सर्विस रोड का पुनर्निर्माण एवं तेजाजी नगर से बलवाडा खंड पर सड़क का सुदृढ़ीकरण शामिल है।
इंदौर के विकास को मिलेगी नई रफ्तार
केन्द्रीय सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को इंदौर मेें स...










