दबाव में आई सरकार:10वीं-12वीं की कक्षाएं 18 दिसंबर से लगाने का फरमान, हकीकत में इस महीने 5 दिन ही खुलेंगे स्कूल
स्कूलों में प्रार्थना नहीं होगी; छात्रों पर आने का दबाव नहीं, अभिभावकों की मंजूरी जरूरीक्राइसिस मैनेजमेंट की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिए जाएंगे
निजी स्कूल संचालकों की मोर्चाबंदी के आगे प्रदेश सरकार को झुकना पड़ा। आननफानन में 18 दिसंबर से दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं लगाने का फरमान जारी कर दिया है। हकीकत यह है कि 18 दिसंबर को शुक्रवार है। शनिवार के बाद रविवार की छुट्टी है। तीन दिन बाद और कक्षाएं लगेंगी, फिर 24 से शुरू हो जाएगा क्रिसमस हॉलीडे का माहौल। कई परिवारों ने कोरोनाकाल की लंबी उबासी से उबरने के लिए टूर प्लान किया है। ऐसे में दिसंबर में चार से पांच दिन ही कक्षाएं लग पाएंगी। सवाल यह भी है कि पैरेंट्स बच्चों को भेजने के लिए कितने तैयार हो पाते हैं। औपचारिकता का आलम यह है कि खुद सरकार कह रही है कि बच्चों को स्कूल आने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा।
इधर, सरकार ने स्कूल खोलने के नियम...