
9वीं व11वीं की कक्षाएं हफ्ते में एक या दो दिन लगाने की भी तैयारी
स्कूल संचालकों के 14 दिसंबर से आंदोलन करने के अल्टीमेटम के बाद स्कूल शिक्षा विभाग जल्द कोई फैसला ले सकता है। स्कूल शिक्षा विभाग 10वीं एवं 12वीं की कक्षाएं 14 दिसंबर से लगाने के आदेश जल्द जारी कर सकता है। 9वीं एवं 11वीं की कक्षाएं हफ्ते में एक या दो दिन लगाने की भी तैयारी है।
आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय जयश्री कियावत ने गुरुवार को स्कूल संचालकों के संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विभाग के उपसचिव केके द्विवेदी भी मौजूद थे। द्विवेदी का कहना है कि यह प्रस्ताव विचाराधीन है, शासन स्तर पर इस पर निर्णय होगा।
आश्वासन नहीं, आदेश चाहिए तब आंदोलन स्थगित करेंगे
आयुक्त ने जब संचालकों से यह कहा कि आंदोलन स्थगित कर दीजिए तो स्कूल संचालक बोले- लिखित में आदेश जारी कर दीजिए, हमें आश्वासन नहीं चाहिए। बैठक में सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स मप्र के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आशीष चटर्जी, एसो. ऑफ अन-एडेड प्राइवेट स्कूल्सके अध्यक्ष अनुपम चौकसे आदि मौजूद थे।
संचालकों की ये मांगें भी
- कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों की मान्यता में 5 वर्ष की वृद्धि की जाए।
- कक्षा 6वीं से 8वीं तक के स्कूल 1 जनवरी से खोले जाएं।
- पालकों के लिए फीस जमा करने की एक एडवाइजरी जारी हो।
- 15 मई तक शैक्षणिक सत्र चले।